Subscribe to My Blog
  • जब मोबाइल चला जाए पानी में

    मोबाइल पानी में चला जाने पर यह आम धारणा है कि आखिर अब क्या किया जाए। लेकिन आप यदि इन नुस्खों को इस्तेमाल करें तो बचा सकते है अपना मोबाइल सुरक्षित। तो आइए जाने इन्हें.... Read→

  • Your Title

    Description Text.... Read→

जब मोबाइल चला जाए पानी में

Posted by Nirbhay Jain Tuesday, October 6, 2009
जब मोबाइल चला जाए पानी में
मोबाइल पानी में चला जाने पर यह आम धारणा है कि आखिर अब क्या किया जाए। लेकिन आप यदि इन नुस्खों को इस्तेमाल करें तो बचा सकते है अपना मोबाइल सुरक्षित। तो आइए जाने इन्हें:
तुरंत मोबाइल को पानी से बाहर निकालें
मोबाइल को जल्दी से जल्दी निकाल कर स्विच ऑफ कर दें और उसे एक टॉबल में लपेटकर सुखाएं। यदि आप बाहर बारिश में हैं, तो फोन को अच्छी तरह से ढंककर रखें और बैटरी बाहर निकाल दें। इससे पानी बैटरी में नहीं घुसेगा।
सिम भी निकाल दें
सिम बाहर निकालने से बाकी पाट्र्स से एक सर्किट के तहत कनेक्ट होता है।
फोन को सुखाएं
मोबाइल को सुखाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का यूज करें। २० मिनिट तक एफेक्टेड एरिया को वैक्यूम क्लीनर से सुखाएं। लेकिन इस बात का भी पूरा ध्यान रखें कि वैक्यूम क्लीनर मोबाइल के बहुत पास न रहें, क्यांकि ये स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी क्रिएट कर सकता है, जो मोबाइल के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक होती है। इसके बाद मोबाइल को नैपकिन में लपेटकर 2 से 3 घंटों के लिए छोड़ दें।
मॉइश्चर दूर हटाएं
इसके लिए डेसिकेंट के तौर पर सिलिका पैकेट्स यूज किए जा सकते है। सिलिका पैकेट्स यूज किए जा सकते हैं। सिलिका पैकेट्स और फोन को एक साथ एक बैग में डालकर दो दिनों के लिए छोड़ दें।
इसके अलावा बहुत ही आसानी से घर पर ही मिल जानें वाला डेसीकेंट है चावल। एक कंटेनर में चावल भरिए और मोबाइल को रात भर के लिए छोड़ दीजिए। ध्यान रहें कि मोबाइल को कभी भी सीधी धूप में न सुखाएं।
बस अब मोबाइल को स्टार्ट कीजिए
बैटरी और सिम को मोबाइल में डालें। अगर आप वाकई में लकी है तो आपका मोबाइल बिना किसी ना नुकुर के काम करने लगेगा, लेकिन अगर अब भी मोबाइल काम नहीं कर रहा , तो उसं किसी मेकैनिक को दिखाएं।

One Response to "जब मोबाइल चला जाए पानी में"

Leave a Reply

चाणक्य <-> यूनिकोड परिवर्तित्र

चाणक्य <-> यूनिकोड परिवर्तित्र

Chanakya font text-box


Unicode text-box


यूनिकोड, विश्व की गैर-रोमन भाषाओं के लिये वरदान है।

कृतिदेव <==> यूनिकोड

कृतिदेव <==> यूनिकोड राजभाषाकृतिदेव <==> यूनिकोड 2009

Krutidev-010 कृतिदेव font text-box यहां पेस्ट करें


Unicode यूनिकोड text-box यहां पेस्ट करें

Followers